Spoken Tutorial Technology/Editing using Audacity/Hindi

From Process | Spoken-Tutorial
Revision as of 18:00, 20 December 2012 by St-admin (Talk | contribs)

(diff) ← Older revision | Latest revision (diff) | Newer revision → (diff)
Jump to: navigation, search
Time Narration
00:01 नमस्कार दोस्तों | ऑडैसिटी का उपयोग करके संपादन यानि एडिटिंग करने पर इस ट्यूटोरियल में आपका स्वागत है|
00:08 इस ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि, एक ऑडियो फ़ाइल को कैसे संपादित करें। हम सीखेंगे कि,
00:14 एक ऑडियो फ़ाइल ऑडैसिटी में कैसे खोलें।
00:16 एक स्टीरियो फ़ाइल को मोनो में परिवर्तित कैसे करें, लेबल्स कैसे अटैच करें, ऑडियो को कट, डिलीट, मूव(स्थानांतरित) और एम्प्लिफाई कैसे करें, बैकग्राउंड शोर को फिल्टर कैसे करें, ऑडियो फाइल को सेव और एक्सपोर्ट कैसे करें।
00:27 इस ट्यूटोरियल के लिए, मैं उबंटू लिनक्स 10.04 वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम, और ऑडैसिटी वर्जन 1.3 का उपयोग कर रहा हूँ|
00:36 ऑडैसिटी कई ऑडियो फोर्मेट्स को सपोर्ट करता है|जिनमें हैं:
00:39 WAV (विंडोज़ वेव फॉर्मेट)
00:41 AIFF (ऑडियो इंटरचेंज फ़ाइल फॉर्मेट)
00:43 Sun Au / NeXT
00:46 RCAM (Institut de Recherce et Coordination Acoustique / Musique)
00:49 MP3 (MPEG I, layer 3) (export के लिए अलग encoder की आवश्यकता होती है .Lame Installation देखें), Ogg Vorbis
00:53 ऑडैसिटी को मुख्य मेन्यू आइटम से शुरू करते हैं Applications >> Sound and Video >> Audacity.
01:04 एक ऑडैसिटी हेल्प बॉक्स खुलता है।OK क्लिक करें।
01:09 एक ऑडियो फ़ाइल को संपादित करने के लिए, हमें पहले उसे ऑडैसिटी में इम्पोर्ट करने की आवश्यकता है। ऐसा करने के लिए, File >> Import >> Audio पर जाएँ।
01:21 जब ब्राउज़र विंडो खुलता है, संपादित करने वाली ऑडियो फ़ाइल को ब्राउज़ करें और Open पर क्लिक करें|
01:31 फ़ाइल ऑडैसिटी विंडो में खुलती है|
01:36 File >> Save Project As पर क्लिक करके इस फाइल को एक A U P फ़ाइल (यानि ऑडैसिटी प्रोजेक्ट फ़ाइल) के रूप में सेव करें|
01:47 जो बॉक्स खुलेगा, उसमें Ok क्लिक करें|
01:51 अपनी फ़ाइल को नाम दें. यहाँ हम 'Editing in Audacity' टाइप करेंगे|
01:55 फ़ोल्डर की जाँच करें, और Save पर क्लिक करें|
02:00 "Copy All Audio into Project (safer)" ऑप्शन को चुनें।
02:05 यह एक फ़ोल्डर बनाता है जिसमें सभी ऑडैसिटी डेटा फ़ाइल्स मौजूद होंगी|
02:11 ट्रैक्स को देखें। अगर वहाँ केवल एक ट्रैक है, तो ऑडियो मोनो (MONO) में है|
02:16 इसका उल्लेख बाएं पैनल पर लेबल में भी किया जाएगा|
02:21 अब एक और ऑडियो फ़ाइल खोलें ।
02:35 अगर वहाँ 2 ट्रैक्स हैं, तो ऑडियो स्टीरियो(STEREO) में है. फिर से इसका उल्लेख बाएं पैनल पर लेबल में किया जाएगा|
02:45 एक ट्रैक को पूरी तरह से निकालने के लिए, ट्रैक को चुनें, Tracks tab पर क्लिक करें और Remove Tracks चुनें।
02:59 वैकल्पिक रूप से, सबसे बाईं तरफ "X" पर क्लिक करके ट्रैक्स को डिलीट करें|
03:04 यदि ऑडियो फ़ाइल स्टीरियो मोड में है और स्टीरियो आउटपुट की आवश्यकता नहीं है, तो हम मोड को मोनो में परिवर्तित कर सकते हैं|
03:12 ऐसा करने के लिए, ट्रैक्स टैब पर जाएं और Mix and Render चुनें।
03:20 अब ऑडियो फ़ाइल के बाईं पैनल पर ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें और Split स्टीरियो को मोनो में सिलेक्ट करें|
03:30 एक ट्रैक को डिलीट करें|
03;35 फाइल को जूम-इन या आउट करने के लिए, कर्सर को फाइल पर वहाँ क्लिक करें, जहाँ आप जूम करना चाहते हैं, और एडिट पैनल पर जूम-इन या जूम-आउट बटन पर क्लिक करें|
03:52 या फिर, कर्सर को फ़ाइल के उस हिस्से पर रखें, जिसे आप जूम-इन या जूम-आउट करना चाहते हैं।
04:03 अब Ctrl की को दबायें और जूम-इन और जूम-आउट करने के लिए अपने माऊस के स्क्रोल व्हील का उपयोग करें।
04:19 एक ऑडियो फ़ाइल में से अनचाहे भागों को निकालना, उसे कॉपी, पेस्ट, डिलीट करना और विशेष प्रभावों का उपयोग संभव है|
04:29 फ़ाइल की आवाज को भी घटाया या बढ़ाया जा सकता है।
04:35 संपादन से पहले, हमेशा पूरे ऑडियो फाइल को सुनिए। शायद आप कुछ भागों को आसान उल्लेख के लिए लेबल करना चाहें।
04:44 ऐसा करने के लिए, Tracks >> add New और Label Track पर क्लिक करके लेबल ट्रैक को जोड़ें।
04:54 एक बिंदु पर लेबल जोड़ने के लिए, कर्सर के साथ बिंदु को चुनें, और ट्रैक्स टैब पर जाएँ|
04:56 और Add label at selection को चुनें|
05:08 आप लेबल में टाइप कर सकते हैं|
05:16 या फिर, बिंदु पर क्लिक करें।
05:24 Ctrl +B दबाएँ|
05:28 यह पहली बार एक नया लेबल ट्रैक खोलता है।
05:32 लगातार Ctrl + B दबाने से, एक ही ट्रैक पर नए लेबल्स खुल जायेंगे|
05:47 टाइम लाइन के बिंदु पर कर्सर के साथ लेबल ट्रैक खुल जाएगा, जहाँ कर्सर रखा गया है।
05:53 कर्सर को जहाँ भी आवश्यकता हो, वहाँ रखें और प्रत्येक नए लेबल के लिए Ctrl + B दबाएँ।
06:07 लेबल्स को भी स्थानांतरित किया जा सकता है।
06:15 लेबल्स को डिलीट करने के लिए, टेक्स्ट बॉक्स के अंदर क्लिक करें और बैकस्पेस(backspace) को लेबल के डिलीट होने तक दबाकर रखें|
06:27 इसे करने का दूसरा तरीका यह है कि Tracks >> Edit Labels पर जाएँ|
06:34 विंडो सभी सूचीबद्ध लेबल्स के साथ दिखाई देगी, और जिन लेबल्स को डिलीट करने की जरूरत है उन्हें चुना जा सकता है और "remove" बटन पर क्लिक करके डिलीट किया जा सकता है|
06:46 Ok पर क्लिक करें|
06:55 पूरी ऑडियो फाइल को एक या एक से अधिक बार सुनने के बाद, संपादन की संरचना को नियोजित किया जा सकता है, आवश्यकतानुसार फ़ाइल के हिस्सों को डिलीट या स्थानांतरित किया जा सकता है।
07:07 संपादन की संरचना, परिचय, मुख्य भाग और निष्कर्ष की उपयुक्तता पर आधारित है|
07:15 दोहराई हुई और बुरी ध्वनि को निकाल दें। संदेश के प्रभाव को बढ़ाने के लिए "Effects" का इस्तेमाल किया जा सकता है|
07:21 अनचाही ध्वनियां जैसे, हकलाना या खांसी जो संवाद, पुनरावृत्ति, लम्बी चुप्पी को अतिच्छादित नहीं करती हैं, उन्हें हटाया जा सकता है|
07;32 डिलीट करने के लिए, Selection टूल चुनें और बायां क्लिक, ड्रैग(खींचना) करके और फिर छोड़कर, ऑडियो के उस हिस्से को चुनें, जिसे डिलीट करना है, ऑडियो के भाग को डिलीट करने के लिए डिलीट दबायें।
07:50 ऑडियो के एक भाग को दूसरे भाग में स्थानांतरित करने के लिए, बायां क्लिक, ड्रैग करके और फिर छोड़कर, ऑडियो के उस हिस्से को चुनें, जिसे स्थानांतरित करना है, फिर उस भाग को कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl +X का उपयोग करके कट करें|
08:07 हम एडिट टूल्स पैनल में Cut बटन पर या Edit >> Cut ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं|
08:22 कर्सर को उस जगह पर रखें, जहाँ ऑडियो के भाग को स्थानांतरित करना है।
08:31 यहाँ क्लिक करें और ऑडियो के भाग को पेस्ट करें|
08:33 यह कीबोर्ड शॉर्टकट Ctrl + V या तो एडिट टूल पैनल में,
08:40 पेस्ट बटन को क्लिक करके किया जा सकता है,
08:47 या Edit >> Paste ऑप्शन|
08:52 ऊँचे स्वर में चलने वाली साँसों को कम करने के लिए, ऑडियो स्ट्रीम में breath portion को,
09:14 लेफ्ट क्लिक, ड्रैग करके और फिर छोड़कर चुनें।
09:17 Effect >> Amplify पर जाएँ। -5 या -7
09:26 या Amplification बॉक्स में ज्यादा एंटर करें। यह निर्भर करता है कि आप कितनी ध्वनि कम करना चाहते हैं और OK क्लिक करें ।
09:43 उन भागों की ध्वनि को बढ़ाने के लिए, जो धीमी आवाज में रिकॉर्ड हुए हैं, ऑडियो चुनें, Effect >> Amplify पर जाएँ।
09:56 आप देखेंगे कि वेल्यू यहाँ पहले से ही है। यह वेल्यू इस फ़ाइल के लिए सर्वोत्कृष्ट प्रवर्धन है। आप अपनी इच्छा से भी वेल्यू डाल सकते हैं।
10:12 Ok पर क्लिक करें।
10:15 यदि Ok बटन सक्रिय नहीं है, Allow Clipping ऑप्शन देखें|
10:34 बाहरी बैकग्राउंड शोर को ठीक के लिए, शोर के सेम्पल के साथ ट्रैक पर एक भाग का चयन करें।
10:47 बिना आवाज के भाग को चुनना याद रखें, अब Effect >>Noise Removal,
10:55 पर क्लिक करें|
10:59 Get Noise Profile पर क्लिक करें|
11:02 यह सेम्पल शोर जिसे ठीक करना है, उसकी पहचान करेगा|
11:06 अब इस पर कहीं भी क्लिक करके पूरे ऑडियो ट्रैक को चुनें।
11:11 फिर से, Effect >>Noise Removal,
11:16 पर क्लिक करें। Noise Reduction Level चुनें|
11:26 सबसे कम वेल्यू का उपयोग करें, जो कि एक स्वीकार्य स्तर तक शोर को कम कर देता है।
11:31 ज्यादा वेल्यू शोर को पूरी तरह से हटा देगी, लेकिन परिणाम यह होगा कि ऑडियो का विरूपण होगा।
11:37 अब Ok पर क्लिक करें।
11:44 हम यह सलाह देंगे कि बॉक्स में दी गई वेल्यू से अधिक ऑडियो की आवाज न बढायें, क्योंकि प्रवर्धन बाहरी ध्वनियों को भी बढ़ाता है।
11:54 इससे हिस्सेस और हम्म्स भी और अधिक साफ़ तरीके से सुनायी देंगे।|
11:57 नियमित रूप से प्रोजेक्ट फ़ाइल को सेव करें|
12:00: अंत में, फाइनल प्रोजेक्ट को आवश्यक ऑडियो फॉर्मेट में एक्स्पोर्ट करें, जैसे wav, mp3 इत्यादि।
12:09 हमने पहले से ही इस भाग को पिछले ट्यूटोरियल में सीखा है। कृपया विवरण के लिए इसे देखें।
12:17 इस ट्यूटोरियल अब समाप्त करते हैं, संक्षिप्त में बताते हैं कि हमने इसमें ऑडैसिटी का उपयोग करके संपादन करने की बुनियादी बातें सीखी।
12;26 ऑडियो फ़ाइल कैसे खोलें। स्टीरियो फ़ाइल को मोनो में कैसे परिवर्तित करें, जूम-इन और जूम-आउट, attacht lable,
12:35 संरचना और संपादन, cut, delete, move, ऑडियो को बढ़ाना, बैकग्राउंड शोर को ठीक करना।
12:50 उपर्युक्त अनुदेशों का उपयोग करके अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए पहले ट्यूटोरियल के ऑडियो का संपादन करें।
12:55 जहाँ आवश्यकता हो, फेड-आउट और फेड-इन का उपयोग करें।
13:01 निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध विडियो को देखें (http://spoken-tutorial.org/What_is_a_Spoken_Tutorial)%7C
13:06 यह स्पोकन ट्यूटोरियल प्रोजेक्ट को सारांशित करता है।
13:10 अगर अच्छा बैंडविड्थ नहीं है, तो आप इसे डाउनलोड करके देख सकते हैं।
13:15 स्पोकन ट्यूटोरियल टीम, स्पोकन ट्यूटोरियल्स का उपयोग करके कार्यशालाएँ आयोजित करती है।
13:20 जो ऑनलाइन टेस्ट पास करते हैं, उन्हें प्रमाण-पत्र(सर्टिफिकेट) भी देती हैं।
13:25 अधिक जानकारी के लिए कृपया हमें contact@spoken-tutorial.org पर लिखें।
13:30 स्पोकन ट्यूटोरियल टॉक-टू-अ टीचर प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
13:35 जो भारत सरकार के एमएचआरडी के “आईसीटी के माध्यम से राष्ट्रीय साक्षरता मिशन” द्वारा समर्थित है।
13:42 इस मिशन पर अधिक जानकारी spoken hyphen tutorial dot org slash NMEICT hyphen Intro पर उपलब्ध है।
13:55 और अब हम इस ट्यूटोरियल को यहीं समाप्त करते हैं।
13:58 धन्यवाद।
14:01 अनुवादक का नाम लिखें।

Contributors and Content Editors

St-admin