Difference between revisions of "Spoken Tutorial Technology/Dubbing spoken tutorial using Movie Maker/Hindi"

From Process | Spoken-Tutorial
Jump to: navigation, search
(Created page with 'नमस्कार दोस्तों , सी डीप आइ आइ टी बॉम्बे की तरफ से मैं आप सभी का इ…')
 
(No difference)

Latest revision as of 15:04, 17 December 2012

नमस्कार दोस्तों , सी डीप आइ आइ टी बॉम्बे की तरफ से मैं आप सभी का इस अभ्यास में अभिनन्दन करता हूँ . यह अभ्यास आपको किसी कथित अभ्यास को अथवा किसी फिल्म क्लिप को एक भाषा से दूसरी भाषा में कदम दर कदम अनुवाद करना सिखायेगा . इसके लिए केवल आपको एक हेडसेट अथवा एक माइक और स्पीकर्स जोकि कंप्यूटर से जोड़ा जा सके , की आवश्यकता होगी . विन्डोज़ मूवी मेकर , माइक्रोसॉफ्ट विन्डोज़ का एक घटक है . यह एक संपादन प्रक्रिया उपक्रम है जोकि सभी आधुनिक विन्डोज़ संस्करण -Me,Xp अथवा vista के लिए उपलब्ध है .अगर यह आपके कंप्यूटर पे नहीं है तो आप इसे मुफ्त में www.microsoft.com/downloads वेब पते से संग्रह कर सकते हैं .

विन्डोज़ मूवी मेकर के प्रतिरूप पे 2 बार क्लिक करके इसे चलाइये .यह आपके परदे पर एक रिक्त फिल्म परियोजना खोलेगा .बायें तरफ आप मूवी टास्क पैनल पायेंगे .इस पैनल में अनेक विकल्प हैं .पहला विकल्प विडियो अंकित करने का है . इस विकल्प के अन्तर्गत , आप ' इंपोर्ट विडियो ' उप -विकल्प पायेंगे . इस पर क्लिक करें . यह इंपोर्ट विडियो डायलोग बॉक्स को खोलेगा .Dubbed.wmv के पते पर जाएँ . इसके बाद फाइल को चुन कर इंपोर्ट पर क्लिक करें .

यह विडियो अब विन्डोज़ मूवी मेकर में इंपोर्ट की जा रही है .यह विडियो अब कलेक्शन पैनल में दिखाई देगी . अगर विडियो का आकार बड़ा होता है तो विण्डो मूवी मेकर उसे स्वयं ही विडियो क्लिप्स में विभजित कर देता है .अब Ctrl + A दबाकर सब क्लिप्स को चुन लें .अब , क्लिप्स पर दांया क्लिक कर और एड टू टाइम लाइन विकल्प को चुने . विडियो क्लिप समयरेखा पर सयुंक्त हो जायेगी . विडियो के पास वाले प्लस बटन पर क्लिक करें . अब आप ऑडियो समयरेखा देख पायेंगे . किसी एक क्लिप पे क्लिक कर उसे चुने . अब राईट क्लिक कर सेलेक्ट आल विकल्प को चुने .सभी ऑडियो क्लिप चुन ली जायेंगी . अब मुख्य तालिका में जाएँ .क्लिप , ऑडियो - म्यूट को चुने . विडियो अब मूक हो जाएँगी . विडियो के पास वाले माइनस बटन पर क्लिक करें .

फ्रेम हेड पर ध्यान दें जोकि समय रेखा पर वर्तमान समय को इंगित करता है .प्रारंभ में, फ्रेम हेड समय रेखा के प्रारंभ में होता है . अब मेन मेनू में टूल्स विकल्प पर क्लिक करें और नरेट टाइम लाइन उप विकल्प पर क्लिक करें . यह आपको नरेट टाइम लाइन स्क्रीन पर ले आएगा . सबसे पहले आपको , वर्णन करने के लिए इनपुट स्तर को चुनना होगा .इनपुट स्तर को चुनते समय,बिना लाल शेत्र में प्रवेश करते हुए मीटर के उपर वाले भाग की तरफ स्तर को चुने . यदि केप्चरिंग स्तर बहुत कम हो तो कैप्चर ऑडियो हो सकता है ना सुनाई दे इसके विपरीत अगर कैप्चरिंग स्तर बहुत अधिक हो तो कैप्चर ऑडियो बहुत विकृत हो सकती है . अब ऑडियो नरेशन को केप्चर करने के लिए स्टार्ट नरेशन पर क्लिक करें .माइक में सामान्य रूप से बोलें .मैं आपके लिए इसको प्रदर्शित करता हूँ . मैं इनपुट स्तर को इस चिन्ह तक निश्चित करता हूँ और फ्रेम हेड को इस स्थिति पर लाता हूँ क्योंकि यह वो जगह है जहाँ से वास्तविक विडियो में वर्णन शुरू होता है .अब मैं स्टार्ट नरेशन पर क्लिक करता हूँ .”दोस्तों , सी डीप ,आइ आइ टी बॉम्बे की तरफ से मैं , इस ट्युटोरियल में आप का स्वागत करता हूँ . यह ट्युटोरियल केमस्टूडियो की अभ्यास करने में आप की मदद करेगी .” मैं स्टॉप नरेशन पर क्लिक करके वर्णन को रोक दूँगा . क्रप्या ध्यान रखें कि आप कभी भी वर्णन को रोक सकते हैं .मूवी मेकर आपको वर्णन को एक ऑडियो फाइल के तरह सेव करने के लिए आपसे पूछेगा .एक डायलोग बॉक्स खुलेगा जोकि आपको फाइल का नाम तथा सेव करने का पता पूछेगा .मैं इस फोल्डर को चुनता हूँ और यह नाम देता हूँ . अब सेव पर क्लिक करता हूँ .

ऑडियो फाइल को सेव करने पर वह ऑडियो , ऑडियो समय रेखा पर दिखाई देती है . आप ऑडियो क्लिप पर क्लिक कर इसे समय रेखा पे कहीं भी ले जा सकते हैं . अब हम पूरे कार्य को सेव करने के बारे में बात करतें हैं .प्रोजेक्ट को सेव करने पर आप पुनः वर्णन को आपके छोड़े हुए स्थान से शुरू कर सकते हैं .CTRl + S दबाएँ . जब आप ऐसा पहली बार करतें हैं , आपको एक फाइल नेम के लिए पूछा जाता है . मैं इस प्रोजेक्ट को इस फाइल नेम से सेव करता हूँ .-Dubbed_into_Hindi. सेव पर क्लिक करें .तत् पश्चात् CTRL + S करने पर इसी प्रोजेक्ट में सब कुछ सेव हो जाता है .

आप प्रोजेक्ट फाइल को सेव करने के बाद मूवी मेकर को बंद कर सकते हैं तथा किसी सुविधाजनक समय पर पुनः वर्णन शुरू कर सकते हैं . आप केवल फाइल में ओपन प्रोजेक्ट पर क्लिक करें और उस प्रोजेक्ट को चुने जिसे आप खोलना चाहते हैं .यह सुनिश्चित कर लें की फ्रेम हेड वहीँ हो जहाँ से आप वर्णन शुरू करना चाहते हो और पुनः उसी तरह से वर्णन करना शुरू कर दें . जब पूरे अभ्यास का वर्णन समाप्त हो जाए तो आप को इसकी मूवी बना लेनी चाहिए . ऐसा करने के लिए , मूवी टास्क पैनल में जाएँ . फिनिश मूवी पे जाएँ . पहला विकल्प -सेव टू माय कंप्यूटर को चुनें .यह सेव मूवी विजार्ड को खोलेगा . आपकी वर्णित मूवी के लिए फाइल नेम और पता निर्धारित करें .मैं ये फाइल नेम दूंगा और इस पते को चुनुगा .”Hindi_Dub_file”.नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें .यहाँ आप आउट पुट फाइल की गुणवत्ता निर्धारित कर सकते हैं .

मैं इसको गहराई से समझाता हूँ .”बेस्ट क्वालिटी फॉर प्लेबैक ऑन माय कंप्यूटर ” चुनने पर यह एक अच्छी गुणवत्ता की विडियो देगा पर फाइल का आकार भी बड़ा होगा .”बेस्ट फिट टू फाइल साइज़ ” को चुनने पर यह एक कम गुणवत्ता और छोटे आकार की विडियो देगा .”अदर ऑप्शन्स ” को चुनने पर यह विडियो को सेव करने के सभी विकल्प प्रदर्शित करेगा . अतः विडियो को कहाँ प्रदर्शित करना है तथा कहाँ इसे अपलोड करना है , इन सब बातो का निर्धारण कर आप गुणवत्ता चुन सकतें हैं .मैं बेस्ट फिट फॉर फाइल साइज़ तथा 30 MB को चुनता हूँ .प्रदर्शन की विमायें 640*480 पिक्सेल्स तथा फ्रेम रेट 30 fps होगी .क्योंकि डबिंग करने की फाइल का आकार भी इतना है इसीलिए मैं उसी आकार की मूवी चाहता हूँ और इस विकल्प को चुनता हूँ . अगर यह आवश्यक नहीं हो तो आप 30 MB से छोटा , उदाहरण के लिए 25 MB चुन सकता हूँ .प्रदर्शन विमायें अब छोटी हो गयी हैं .मैं पीछे जाता हूँ तथा पुनः इसे 30 MB करता हूँ तथा नेक्स्ट पर क्लिक करता हूँ .मूवी कंप्यूटर पर सेव हो जायेगी . फिनिश पर क्लिक करें और विन्डोज़ मूवी मेकर से बाहर आ जायें .

तो आपने देखा की इस प्रक्रिया का अनुसरण कर आप किसी अभ्यास और मूवी क्लिप का दब्ब्द संस्करण कुछ आसान चरणों में कर सकते हैं .आशा करता हूँ कि यह अभ्यास आपके लिए सहायक रहा होगा .मैं मुकेश लखोटिया आप सभी से अलविदा लेता हूँ . धन्यवाद .

Contributors and Content Editors

St-admin